भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फरवरी के महीने में ठंड का कमबैक हो गया है। दिन में जहां हल्की धूप राहत दे रही है। वहीं रात होते ही कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो जाती है। राजगढ़, नीमच समेत कई जिलों में सर्द हवाओं से रात का तापमान लुढ़कने लगा है।

भोपाल समेत कई जिलों में 5 डिग्री लुढ़का पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर से आ रही ठंड से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। यही वजह है कि करीब 17 शहरों में पारा तेजी से लुढ़का है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के तापमान में 5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। 

फरवरी में पहली बार तेज ठंड

बता दें कि यह पहली बार है जब फरवरी में ठंड ने कमबैक किया है। 10 और दिन में रात का तापमान 25 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में राजगढ़, रायसेन, धार, शाजापुर, सीहोर, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, उमरिया और शहडोल अधिक शीतलहर वाले जिले रहे। 

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के शहडोल, राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, छतरपुर और सिंगरौली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, ग्वालियर, सीहोर, नीमच, रायसेन, सतना, जबलपुर, गुना, सीधी, दमोह, रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम और निवाड़ी में हल्का शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

किन शहरों में गिरा तापमान

प्रदेश के पांच सबसे न्यूनतम तापमान वाले शहरों में शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 4.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा राजगढ़ में 5 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 5.8 डिग्री, उमरिया/नौगांव (छतरपुर) में 6.1 डिग्री और देवरा (सिंगरौली) में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H