MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल है। प्रदेश में सबसे गर्म छतरपुर का खजुराहो रहा, जहां पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं ग्वालियर और जबलपुर का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। शुक्रवार से कुछ शहरों के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं की वजह से बीते 3 दिन से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में दिन का तापमान बढ़ा रहा। अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है। हालांकि यह प्रदेश से दूर है, लेकिन इससे हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी। आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट रहेगी।

ये भी पढ़ें: PM मोदी का जल संरक्षण अभियान MP में बनेगा जन आंदोलन, तीन माह चलेगा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’, तैयार किए जाएंगे 1 लाख जलदूत

गुरुवार को गर्मी का असर कई शहरों में दिखा। खजुराहो में 41.4 डिग्री, दमोह में 40.5, शिवपुरी, सतना और गुना में 40.2 डिग्री, सागर में 40, टीकमगढ़ और मंडला में 39.8, नर्मदापुरम में 39.6, रीवा में 39.4, शाजापुर में 39.3, सिवनी में 38.8, उमरिया में 38.7, मलाजखंड में 38.5, खरगोन, धार और सीधी में 38.4, रतलाम-बैतूल में 38.2, खंडवा में 38.1, नरसिंहपुर-नौगांव में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को दिन रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं 29 मार्च को भी पारे में गिरावट रहेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में पारा 38 डिग्री के आसपास रह सकता है। मार्च के आखिरी में प्रदेश में लू का असर रहने की संभावना थी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से अब अप्रैल में ही लू का असर रह सकता है। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव की संभावना ज्यादा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H