भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मप्र में तीन दिन बारिश वाला सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाएं रहेंगे। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

MP की 8 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार: 13 मई को होगी आखिरी चरण की वोटिंग, 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होना है। ऐसे में कहीं मतदाता बारिश में होगा तो कहीं पर तेज गर्मी के चलते पसीने में मतदाता भींग सकते हैं। राहत की बात ये है कि इस दौरान तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है।

MP की सियासतः सांसद बोले- जिस बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा उस बूथ के लोगों को PM मोदी से मिलवाऊंगा, Video Viral

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार तीन सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

आज नर्मदापुरम, राजगढ़, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला में बारिश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी पिया है। वहीं बाकी सभी जगह पर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दमोह, कटनी और राजगढ़ में भी कुछ हिस्सों में बारिश के 60 से 70 की स्पीड से हवा चलेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H