राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा लगातार गिरते ही जा रहा है। अगले तीन दिनों तक 14 जिलों में शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर के आसार है। राजधानी भोपाल में आज की सुबह भी घने कोहरे में लिपटी रही। शहडोल में सबसे ठंडा तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी मौसम इसी तरह बने रहने के आसार है। भोपाल और जबलपुर में मंगलवार और बुधवार की रात को तापमान 8 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में नए साल के पहले दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई।
READ MORE: MP Morning News: भोपाल को 40 साल बाद जहरीले कचरे से मिली आजादी, आज से बीजेपी में चलेगा बैठकों का दौर, प्रदेश में ठंड का सितम जारी
6 डिग्री तक दर्ज हुआ तापमान
इस कड़ी सर्दी और कोहरे के कारण मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भी गिरावट आई है। शहडोल के कल्याणपुर में रात का तापमान सबसे कम 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में भी रात का तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहा। वर्तमान मौसम में सुरक्षा के लिए तापमान कम होते ही लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है।
जनवरी में भी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर 2024 में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिला, और अब जनवरी 2025 में भी मौसम की यही स्थिती बानी रह सकती है। भोपाल में 15 जनवरी तक शीतलहर और कोल्ड-डे का असर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
READ MORE: 2 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
घने कोहरे से सड़क यातायात प्रभावित
राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य जिलों जैसे गुना, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी और बालाघाट में भी घने कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। विशेष रूप से गुना और उज्जैन में विजिबिलिटी केवल 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने 14 जिलों में घने कोहरे और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है, जिसमें भोपाल, राजगढ़, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा और रीवा जैसे जिले शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक