MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जहों पर अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है। आइए जानते है आज सोमवार के मौसम का ताजा हाल…

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बीचों बीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। रविवार को तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की सक्रियता भी बनी रही। जिससे कई जिलों में बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी सिस्टम की एक्टिविटी के चलते 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का करेंगे अनावरण, श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चुने गए चंद्रशेखर तिवारी, भोपाल के 35 इलाकों में पानी और 40 जगहों पर बिजली कटौती

इंदौर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, बालाघाट और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। यहां 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश होने के आसार है। वहीं 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश की चेतावनी है।

ये भी पढ़ें: BJP District Executive: देवास और मऊगंज में भी जिला कार्यकारिणी की घोषणा, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी

कल रविवार को भी बारिश का दौर रहा। प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। सबसे ज्यादा रतलाम जिले में पानी गिरा, यहां एक इंच वर्षा हुई। वहीं गुना में पौन इंच और पचमढ़ी में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सतना, सीधी, सीहोर, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H