भोपाल। MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ दिन में तेज धूप से तपन महसूस हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर रात का भी तापमान सामन्य से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले हफ्ते में प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहेगा। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश की संभावना है।  

इन जिलों में बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार शिवपुरी, भिंड, मुरैना, शिवपुर, छतरपुर, ग्वालियर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में मौसम बदला हुआ दिखेगा। जहां गरज-चमक के साथ हलकी बूंदाबांदी होने के आसार है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी  

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अब धूप अपनी तल्खी दिखाएगी और पूरे प्रदेश में दिन-रात का पारा बढ़ेगा। हालांकि, फिलहाल दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। प्रदेश के 5 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H