राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अप्रैल के शुरुआती 2 दिनों में मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। सोमवार को रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर और बड़वानी में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। वहीं कल से दो दिन बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। 

READ MORE: 31 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का ड्रायफ्रूट और आभूषणों से देवी स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से मप्र के 9 जिलों में एक या दो दिन बादल-बूंदाबांदी और आंधी-ओले का दौर चल सकता है। उत्तरी हवा के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। नर्मदापुरम और बैतूल जिले में 1 अप्रैल को ओले गिरने का अनुमान जताया गया है, इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा ,खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर डिंडोरी में ओले गिर सकते हैं।  

यहां सबसे ज्यादा पारा

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम जिले में 40 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा टीकमगढ़ में 38.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं खरगोन में 38.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 38 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 37.5 डिग्री दर्ज हुआ किया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H