ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के स्वदेश लौटने का सिलसिला अब तेज हो गया है. इसी कड़ी में रोमानिया बॉर्डर से ग्वालियर पहुंचे MBBS स्टूडेंट्स का सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने घर पहुंचकर स्वागत किया. सेवानगर के पास अमरकंटक अपार्टमेंट में रहने वाले निखिल कुरेचिया इवनो फ्रेंकिन यूनिवर्सिटी और हर्शालीराजे आर्य टरनोपिल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, लेकिन दोनों युद्ध हालातों के बीच वतन वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे. जैसे-तैसे रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे, तब कहीं जाकर भारत सरकार ने उनकी मदद करते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कराया और घर तक पहुंचाया.
दोनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि युद्ध के बीच खुद को सुरक्षित रखने के लिए लम्बे वक्त तक बंकरों में छिपे थे. कई दिनों तक भूखे भी रहे, लेकिन रोमानिया बॉर्डर पहुंचने पर वहां के लोगों ने आगे बढ़कर मदद की. कपड़े, खाना, रहने की व्यवस्था तक की. जब तक भारतीय एम्बेसी से सम्पर्क नहीं हुआ तब तक उन्हें सभी जरूरी मदद मिलती रही. दोनों ने वतन वापसी पर पीएम मोदी का आभार जताया.
सुरक्षित घर लौटी ऋषिका खंतवाल
इधर, अशोकनगर की रहने वाली ऋषिका अपने घर सुरक्षित लौट आई है. जिसके बाद ऋषिका की मां ने अपनी बेटी की आरती उतार टीका लगाया और बिटिया के गले लग कर फूट फूट कर रोने लगी. ऋषिका मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी, लेकिन यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध होने से वहां फंस गई थी. अपने शहर लौटते ही ऋषिका ने सबसे पहले मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इसके बाद कॉलोनी पहुंची. जहां परिजन ने उसका जोरदार स्वागत किया. परिवार वालों ने रंगोली सजाकर बेटी का स्वागत किया. ऋषिका खंतवाल शिक्षा विभाग में एडीपीसी अनिल खंतवाल की पुत्री है.
यूक्रेन में फंसा भिंड का बेटा अरमान
वहीं भिण्ड जिले के अरमान खान यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इस संकट के दौर में अरमान के परिजन अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं. अरमान के पिता बिखारी खान अपने परिवार के साथ गोरमी के मेहदोली गांव में रहते हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं और वहीं गांव में क्लीनिक चलाते हैं. अरमान के पिता ने बताया कि पिछले चार दिनों से बेटे से संपर्क नहीं हो पाया है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं. परिजन ने भारत सरकार से जल्द बेटे को सही-सलामत वापस लाने की गुहार लगाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक