राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2 अतिरिक्त जिला अध्यक्ष मिलेंगे। प्रदेश में 60 की जगह संगठनात्मक जिलों की संख्या बढ़कर 62 होगी। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सागर और धार जिले को ग्रामीण जिला अध्यक्ष मिल सकते हैं। अब तक इन दोनों जिलों में एक-एक जिला अध्यक्ष की ही व्यवस्था है। बताया जाता है कि दिल्ली में हुई संगठन की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में दरार मामलाः निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने क्रैक को एक्सपेंशन जॉइंट का गैप बताया, 

दिल्ली से बीजेपी जिला अध्यक्ष की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बैठक में जिला अध्यक्ष पद को लेकर मचे खींचतान के बीच दूसरे फॉर्मूले पर मुहर लगी है। सभी के नाम एक सूची में जारी करने के फॉर्मूले पर मुहर लगी है। सभी नाम एक सूची में ही जारी होंगे। नामों पर अंतिम मुहर लगी है। आज दोपहर बाद नहीं आई तो सूची कल बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची जारी होगी। सूची में सभी 62 नाम भी आ सकते हैं। सबसे पहले Lalluram.com और NEWS24 MP-CG ने दोनों फॉर्मूले बताए थे। दोनों फॉर्मूले पर कल दिल्ली में मंथन हुआ था। अब सभी नाम एक सूची में जारी होंगे।

बड़ी खबरः लाडली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का हटेगा नाम, इस बार 1250 रुपए की किस्त

सांड, शराबी और शरारतः युवक ने जैसे ही खींची सांड की पूंछ, शराबी गिरा धड़ाम, सांड से ताकत की जोरआजमाइश,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m