शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद अब तक की सबसे तेज रफ्तार मिलेगी। आचार संहिता के कारण बहुत सारे विकास कार्य रुके हुए हैं। आचार संहिता के पहले 8 हजार करोड़ के विकास कार्यों के अलावा मंत्रालय और संचालनालय में विकास का खाका तैयार हो रहा है।

जानकारी के अनुसार 82 हजार करोड़ के विकास के प्रस्ताव का खाका तैयार हो रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों ने खाका तैयार किया है। आचार संहिता के बाद प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिलेगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, रीवा, सतना, ग्वालियर, गुना समेत अन्य शहरों के कायाकल्प की तैयारी है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर एक साथ प्रोजेक्ट पर अमल होगा। केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम होगा।

‘कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाओगे’ : दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H