राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. जिसके चलते अब प्रदेश में अब 18+ युवाओं का रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा. यह निर्णय सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश बाद लिया गया. हालांकि अभी तक प्रदेश में वैक्सीनेशन रविवार को बंद रहता था.
इसे भी पढ़ें: MP में संक्रमण दर जीरो प्रतिशत लाने का प्लान होगा लागू, जानिए कैसे सरकार करेगी निगरानी
बता दें कि 18+ युवाओं को प्रदेश में रविवार को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए बीती रात से ही स्लॉट बुक करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया था. वहीं जिन लोगों का पोर्टल पर स्लॉट बुक हो गया है, उन्हीं लोगों को आज यानि रविवार को वैक्सीन लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की सहायता के लिए सांसद विवेक तन्खा ने आगे बढ़ाए हांथ, अस्पतालों की दी इतनी ई-एंबुलेंस
गौरतलब है कि प्रदेश में वैक्सीन न होने के कारण यहां 5 मई से 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. जबकि देश में 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो गया था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ये उस दिन शुरू नहीं हो सका.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक