संदीप भम्मरकर, भोपाल। 1 जून से होने वाले अनलॉक पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फैसला लेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने अनलॉक को लेकर आम जनता को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ ही जीना होगा, वायरस खत्म नहीं होगा, इसलिए असावधान और लापरवाह रहे तो कोरोना फिर से बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को सीहोर जिले के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली, बैठक में सांसद साध्वी प्रज्ञा भी मौजूद थी।
इसे भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिस की नेकी, बाइक से रिक्शा को बांधकर 11 किलोमीटर घर तक पहुंचाया
सीएम ने कहा कि अनलॉक के दौरान भी भीड़भाड़ वाले आयोजन पर पाबंदी रहेगी, भीड़भाड़ वाले सारे काम अब बंद। राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजन पूरी तरह बंद रहेंगे।
अनलॉक के दौरान शादी ब्याह में मेहमानों के आमंत्रण पर रोक जारी रहेगी। शादी-विवाह में भी 5 या 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।बैंक, राशन दुकानों में भीड़ इकट्ठा करने की इजाज़त नहीं होगी। गांव में भी भीड़ इकट्ठा करने की इजाज़त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असावधान और लापरवाह रहे तो फिर बढ़ जाएगा कोरोना।
इसे भी पढ़ें ः टीम मोदी में शामिल होंगे ‘महाराज’! सुगबुगाहट हुई तेज, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सिंधिया से कन्नी काट रही
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक