हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में कोरोन महामारी में पुलिस ने अपनी बखूबी जिम्मेदारियां निभाई. पुलिस ने लोगों के मदद के लिए जो हाथ बढ़ाए उसे असानी से भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसी एक तस्वीर इंदौर से सामने आई है. जहां देर रात एक रिक्शा चालक को परेशान होता देख ट्रैफिक जवान ने 11 किलोमीटर तक उसका रिक्शा अपनी बाइक से खींचकर घर तक पहुंचाया. पुलिस के इस अच्छी कार्यशैली को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ भी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें ः टीम मोदी में शामिल होंगे ‘महाराज’! सुगबुगाहट हुई तेज, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सिंधिया से कन्नी काट रही

बता दें कि शहर में ट्रैफिक विभाग में पदस्थ जवान सुमंत सिंह एल आई जी चौराहे पर देर रात अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इस दौरान सुमंत सिंह की नजर एक रिक्शा चालक पर पड़ी, जो अपना रिक्शा पैदल धकेलते हुए ले जा रहा था. ट्रैफिक जवान को पता चला कि उसका रिक्शा खराब हो गया. जहां ट्रैफिक जवान की ड्यूटी खत्म होते ही रिक्शे को अपनी बाइक में बांधकर 11 किमी दूर उसके घर तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कोरोना आ रहा नियंत्रण में लेकिन बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

इस दौरान रास्ते में किसी ने ट्रैफिक जवान का वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक जवान का घर विपरीत दिशा में होने के बावजूद भी रिक्शा चालक की मदद की. वहीं रिक्शा चालक ने ट्रैफिक जवान सुमंत को बताया कि एक अन्य रिक्शा चालक ने मदद करने के नाम पर 500 रुपए की मांग कर रहे थे.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें