भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को आचनक मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) ने करवट बदल ली। प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई, तो कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली और ओले भी गिरे है। वहीं धार जिले (Dhar) में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। इधर बैतूल जिले (Betul) में एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बाइक (Bike) पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

रेणू अग्रवाल, धार। जिले के बरमंडल पंचायत के मजरे नाहरखाली में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाहरखाली में गुड्डीबाई पति मुन्नालाल अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं कटाई का कार्य करवा रही थी। तभी करीब चार बजे मौसम का परिवर्तन और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गुड्डी बाई पर आकाशीय बिजली गिरी गई। जिससे गुड्डी बाई अचेत हो गई और परिजन तत्काल उसे उपचार के लिये अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शंकर राय, भैंसदेही। बैतूल जिले के भैंसदेही (Bhainsdehi) के घोघारा गांव में एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। जिसके झोपड़ी में रखी आई स्मार्ट बाइक (i smart bike) जलकर खाक हो गई। बताया गया कि जिस वक्त बिजली गिरी उस समय ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। कई इलाकों में बादल छा गए। वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भी आज रात बारिश होने की संभावना है।

मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। साथ ही क्षेत्र के गांव कुशलपुरा में मक्का के दाना बराबर ओले भी गिरे। इसके बाद किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है। बता दें कि करीब 3 दिनों से जिले के मौसम में काफी नमी है और बादल भी छाये हुए हैं।

पीयूष जायसवाल, नागदा। उज्जैन जिले (Ujjain) के नागदा (Nagda) और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश होती रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus