इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के साई दर्शन कालोनी निवासी बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र सौमिल साहू की छतीसगढ़ के भिलाई आईआईटी में बुखार आने के चलते मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधक एवं डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाये है।और इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग छतीसगढ़ पुलिस प्रशासन से की है।
स्कूल न जाने पर मां ने लगाई फटकार, नाराज बेटी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
इस घटना के सबंध में सौमिल साहू के छतीसगढ़ रायपुर में रहने वाले उनके जीजा कमलेश साहू ने कॉलेज प्रबंधक और डॉक्टरों पर गभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समय पर सही उपचार नहीं दिया गया। कॉलेज प्रबंधन गुमराह कर रहा है। उसकी तबीयत सोमवार को खराब हुई थी। उसे बुखार ओर शरीर मे पेन हो रहा था। कॉलेज में उपलब्ध डॉक्टर और नर्स ने सौमिल को सही उपचार नही दिया।
मृतक के जीजा कमलेश साहू ने कहा, ‘मंगलवार को ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 बजकर 30 मिनट पर उसे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया और साढ़े ग्यारह बजे उसकी मौत की खबर कॉलेज प्रबंधन और डॉक्टरों ने हमें दी। उन्होंने बताया कि सौमिल को मिर्गी का दौरा आया था और उसकी मौत हो गई।’
स्ट्रीट डॉग का कहर: नीमच में 4 साल की बच्ची को आंगन से खींचकर नोचा, मुंह में लगे 10 टांके, ICU में भर्ती
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें तो ऐसा लग रहा है कि कॉलेज प्रबंधक हमसे बहुत कुछ छुपा रहा है। इस मामले की पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। क्योंकि कॉलेज में 1500 छात्र पढ़ते हैं। आगे उनके साथ ऐसी घटना न हो जो सौमिल के साथ घटी है।’ बता दें कि मृतक सौमिल के पिता वीरेंद्र साहू एसपीएम नर्मदापुरम में कर्मचारी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

