mPassport Seva App: पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है. देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरूरी चीज पासपोर्ट (Passport) ही होती है. पासपोर्ट आपकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है. यह दस्तावेज बताता है कि आप किस देश के नागरिक हैं. अगर अब तक आपने अपना पार्सपोर्ट नहीं बनवाया है तो घबराइए नहीं. पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान है.

mPassport Seva ऐप के जरिए आप आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पासपोर्ट केवल आधार कार्ड के बेसिस पर भी बनवा सकते हैं. आप खुद इस ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. पासपोर्ट के लिए महज 1500 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. पुलिस वेरिफिकेशन होने के एक सप्ताह के अंदर आपके घर पर पासपोर्ट आ जाता है. आज हम आपको पासपोर्ट बनवाने की प्रकिया के बारे में बता रहे हैं.

mPassport Seva का बेनिफिट कौन ले सकता है?

एमपासपोर्ट सेवा (mPassport Seva) सर्विस एक ऑनलाइन सेवा है जिसे दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं. इसको यूज करना काफी आसान है. इसके लिए यूजर को केवल पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद लॉग इन करके पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना जरुरी होगा. इसके बाद, यूजर अपनी डिटेल्स भर सकते हैं. अपॉइंटमेंट फीस भरने के बाद अपने पास के ही पासपोर्ट केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करन होगा. एक बार अपॉइंटमेंट कन्फर्म हो जाने के बाद, यूजर को अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करनी होगी और इसके प्रिंटआउट के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना होगा.

क्यों जरुरी है पासपोर्ट?

पासपोर्ट न केवल इंटरनेशनल टूर के जरुरी है, बल्कि बाकि कामों के लिए भी ये एक जरुरी डॉक्यूमेंट है. इसका इस्तेमाल आइडेंटिटी कार्ड के रूप में, बैंक अकाउंट खोलने और अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.

Read more-इंतजार खत्म! सबसे फास्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12, वायरलेस चार्जिंग सहित कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

mPassport Seva App का ऐसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1

एमपासपोर्ट सेवा सुविधा का इस्तेमाल दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. उन्हें पहले वहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

स्टेप 2

इसके बाद, उन्हें लॉग इन करना होगा और “Apply for Police Clearance Certificate” लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3

फिर आपको अपनी डिटेल भर के “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करना है. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आप आगे पेमेंट कर सकते हैं.

स्टेप 4

पेमेंट सक्सेजफुल होने के बाद यूजर को “Print Application Receipt” पर क्लिक करना होगा, या रसीद के एसएमएस की प्रतीक्षा करनी होगी जिसे वे दिखा सकें.

स्टेप 5

इसके बाद, उन्हें पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना होगा जहां नियुक्ति निर्धारित है. यूजर्स को वहां सभी जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus