कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। MPBSE MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज बुधवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में ग्वालियर की बेटियों ने शहर का नाम रोशन किया है। प्रदेश में 12वी के अलग अलग सब्जेक्ट में ग्वालियर की 7 बेटियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

ग्वालियर के मुरार स्थित एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 की कला समूह की छात्रा दिव्या भीलवार ने परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है। दिव्या का कहना है कि मेहनत का फल हमेशा मजबूत होता है। माता-पिता के साथ ही टीचर्स ने बहुत सपोर्ट किया इसके चलते ही यह मुकाम हासिल हो सका। दिव्या अब सिविल सर्विसेज में जाकर देश के नागरिकों की सेवा करना चाहती है।

SDM कार्यालय का सामान कुर्क: कोर्ट का आदेश आते ही कुर्सी समेत अन्य सामान ले गए कर्मचारी, अधिकारी को भेजा जाएगा जेल, जानिए पूरा मामला

वहीं एक्सीलेंस स्कूल मुरार की कला समूह की छात्रा श्रुति गौतम ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। श्रुति का कहना है कि परीक्षा से पहले मन में काफी सवाल थे, लेकिन परिवार के सपोर्ट और स्कूल टीचर्स के सहयोग के चलते सब्जेक्ट की सभी परेशानियां को दूर किया। श्रुति का यह भी कहना है कि वह बेटियों की शिक्षा के लिए काम करना चाहती हैं। जिसके लिए वह अब यूपीएससी की तैयारी करेगी और देश के नागरिकों की सेवा करेंगी।

श्मशान घाट में रात में लाख के बन जाएंगे करोड़ों: सफेद साड़ी वाली की जाल में फंसी महिलाएं, 100 गुना पैसा बनाने की चाह में गंवा बैठी लाखों रुपए

12th कला समूह

दिव्या भीलवार-482 अंक,पांचवा स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर

श्रुति गौतम- 479 अंक,आठवां स्थान,शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर

गणित समूह

ज्योति तोमर -482 अंक, दसवां स्थान, संदीप कॉन्वेंट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर ग्वालियर

वाणिज्य समूह

अंशिका जैन- 477 अंक , सातवां स्थान, संत कंवरराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा ग्वालियर

निकिता जैन-475 अंक,नौंवा स्थान, ब्लॉसम कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उल्लास भवन ग्वालियर

पलक गुप्ता-474 अंक, दसवां स्थान,संत कंवरराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा ग्वालियर

नाबालिग पर आया शादीशुदा का दिल, लड़की की मौसी ने किया इनकार तो नाराज प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

जीव विज्ञान समूह

रुद्रांश शर्मा- 479 अंक नोवा स्थान, सिद्धार्थ मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर ग्वालियर

यशिका अग्रवाल- 478 अंक,दसवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H