कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) टी20 सिंधिया कप की शुरुआत 12 जून से होने जा रही है। ऐसे में पहले सीजन की विजेता टीम जबलपुर रॉयल लॉयंस ने MPL सीजन 2 के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों जबलपुर रॉयल लॉयंस टीम ने ‘क्रिकेट फॉर ऑल’ उद्घाटन किया है। इस पहल के जरिये खिलाड़ी की ओर से मैच में अर्धशतक लगाने पर तीन जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट किट्स दी जाएगी। इस खास मौके पर एमपीएल-वुमन ट्रॉफी का भी अनावरण हुआ।

MPL के पहले सीजन 2024 की विजेता टीम जबलपुर रॉयल लॉयंस ने ‘क्रिकेट फॉर ऑल’ के जरिये बड़ी पहल की है। इसके जरिये मध्यप्रदेश के जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट के माध्यम से आगे बढ़ाने का एक सराहनीय कदम है। इसके जरिए उन बच्चों के सपनो को उड़ान मिलेगी जो क्रिकेट खेल में सुनहरा भविष्य देखते है। ऐसे में MPL के संरक्षक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बड़ा इवेंट आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें: MP के रजत पाटीदार ने RCB का सूखा किया खत्म: IPL के फाइनल में श्रेयस की सेना को दी मात, PBKS को हराकर 18 साल बाद ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी कही ये बात

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने “क्रिकेट फ़ॉर ऑल” पहल को लांच किया। 12 जून से 24 जून तक होने वाले MPL 2025 चैम्पियनशिप में जब भी जबलपुर के किसी प्लेयर की ओर से पचास रन बनाए जाएंगे, तो तीन क्रिकेट किट बैग उन जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएंगे, जो क्रिकेट खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन उनके पास उचित रिसोर्स की कमी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पहल को लेकर कहा कि ‘मैं जबलपुर रॉयल लॉयंस को ‘क्रिकेट फॉर ऑल’ पहल शुरू करने पर बधाई देता हूं। यह मध्यप्रदेश के जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और प्रदेश के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम शुरुआत है।’

ये भी पढ़ें: उज्जैन में स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट: CM डॉ मोहन ने MP के भविष्य का खाका किया पेश, कहा- मध्यप्रदेश बनेगा देश का सबसे बड़ी संभावना वाला राज्य

ऑनर्स ने दो लोगों को रोजगार देने का संकल्प भी लिया

आपको बता दें कि इस मौके पर एमपीएल के उन प्लेयर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। सामाजिक बदलाव की मिसाल पेश करते हुए, सभी टीम ऑनर्स ने हर साल अपनी-अपनी टीमों के जरिए दो लोगों को रोजगार देने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर एमपीएल-वुमन ट्रॉफी का भी अनावरण हुआ, जो लीग के महिला संस्करण के पहले सीजन की शुरुआत का संकेत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H