अमृतांशी जोशी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की अहम बैठक आज होगी। बैठक सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय में होगी। बैठक में ‘कुसुम योजना’ (Kusum Yojana) के तीसरे चरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। वहीं सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को 0% ब्याज पर फसल ऋण देने पर भी फैसला हो सकता है। कुसुम योजना के तीसरे चरण के तहत 1250 मेगावाट सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है।
शिवराज कैबिनेट की बैठक में सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Subhash Chandra Bose Medical College) जबलपुर में सीट वृद्धि और निर्माण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही को राजस्व ग्राम में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने को शिवराज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बैठक में सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना (Sonpur Medium Irrigation Project) पर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हैदराबादा के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम शिवराज रात 8:30 बजे भोपाल से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री हैदराबाद में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज रात में हैदराबाद में भी रात्रि विश्राम करेंगे।
आज दतिया का गौरव दिवस मनाया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृहक्षेत्र में इसका आयोजन भव्य तरीके से होगा। मां पीतांबरा प्राकट्य उत्सव (Maa Pitambara Prakatya Utsav) मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हेंगी। यात्रा में आने वाले सभी भक्तों के लिए होटल में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
वहीं मंगलवार शाम दतिया में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला। मां पीताम्बरा के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या मंदिर में 1 लाख दीप जलाए गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पीताम्बरा पीठ पहुंचकर ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही गृहमंत्री ने पीठ के ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे से भी सौजन्य मुलाकात की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक