नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद 4 जून को मतगणना होने वाली है. लेकिन इस महती कवायद के पहले ही कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की ओर से जिस तरह से आपत्तियां उठाई जा रही है, जिससे प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है. इन सब के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत और मतगणना की तैयारियों के साथ-साथ विपक्ष की इन आपत्तियों पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा जवाब दिया जाएगा.

देखिए सीधा प्रसारण –