भोपाल। मध्य प्रदेश में अब हर साल MPPSC की परीक्षा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि कोई भी पद खाली नहीं रहने चाहिए। इस उद्देश्य से शासकीय सेवा में समय पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए हर साल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सीएम ने कहा- कोई भी पद न रहे खाली 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कोई भी पद खाली न रहे, इस उद्देश्य से शासकीय सेवा में समय पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे एक ही परीक्षा में अलग-अलग श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के लिए इस प्रकार के सभी प्रयास करने की दिशा में राज्य सरकार सक्रिय है।

महंगाई भत्ते की वृद्धि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई 

मुख्यमंत्री ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की वृद्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी-कर्मचारी शासकीय नीतियों और सुशासन का अंतिम पंक्ति तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कराने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H