हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है. ऐसे में उन उम्मीदवारों को झटका लगा है, जो तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने का हवाला दे रहे थे, हालांकि आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को चार माह आगे बढ़ा दिया है, 25 फरवरी को होने वाली राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा अब 30 जून को आयोजित की जाएगी.
राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मांग उठ रही थी. इस संबंध में कई आवेदन भी आयोग तक पहुंचे. ऐसे में आयोग ने इस संबंध में बैठक की. आयोग ने तय किया कि राज्य सेवा मेंस परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और यह निर्धारित समय यानि 11 से 16 मार्च तक ही आयोजित की जाएगी.
आयोग ने मेंस आगे नहीं बढ़ने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि आयोग के कैलेंडर में कोई गैप विंडो नहीं थी. अप्रैल में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संभावित है. ऐसे में मई के बाद ही मेंस परीक्षा हो सकती थी. पर यदि ऐसा होता है तो राज्य सेवा परीक्षा 2024 का शेड्यूल गड़बड़ा जाता जो उसी समय शेड्यूल है.
एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि राज्य सेवा मेंस सहित सभी परीक्षाएं पूर्व में घोषित शेड्यूल के अनुसार ही होगी. आयोग ने केवल राज्य वन सेवा परीक्षा को अन्य परीक्षा से क्लैश होने के चलते आगे बढ़ाया गया है. राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को 04 महीने आगे बढ़ाया है.
BJP की बैठक के अंदर की खबरः आदिवासी अंचल से होगा लोकसभा चुनाव का आगाज, 11 को PM का दौरा
राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा 2023 पूर्व में 25 फरवरी को होना थी. लेकिन उस दिन अन्य परीक्षा होने के कारण अब यह परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी. साल 2023-24 की अन्य परीक्षाएं तय समय पर ही होगी. 28 अप्रैल को राज्य सेवा प्रारंभिक 2024 परीक्षा शेड्यूल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक