राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदिवासी अंचल पर फोकस रहेगा। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में सातों क्लस्टर के प्रभारी पहुंचे समेत डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा समेत नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मौजूद रहे।

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला

बैठक में संकेत मिले हैं कि आदिवासी अंचल से लोकसभा चुनाव का आगाज हो सकता है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव का आगाज कर सकते हैं। आगामी 11 फरवरी को उनका एमपी दौरा प्रस्तावित है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से दिग्गज मैदान में उतरेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ दिग्गज मैदान में उतरेंगे। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की छिंदवाड़ा में सभाएं होंगी। सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी मैदान में उतरेंगे। प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भोपाल में मोर्चा संभालेंगे।

बैठक में कहा कि जमीनी माहौल हमारे पक्ष में है। अप्रत्याशित माहौल है, फिर भी वोट डलवाने निकलवाना है। इसके लिए हर बूथ पर काम करने की जरूरत है। हमें वही भूमिका निभानी है, जो भूमिका विधानसभा चुनाव में रही है। विधानसभा में हारे बूथ पर खास फोकस करना है। प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का टार्गेट दिया है। कहा कि 2019 में 58 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार 10 प्रतिशत वोट बढ़ाना है। बैठक में लालकृष्णा आडवाणी को भारतरत्न की घोषणा पर तालियां बजाकर हर्ष व्यक्त किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H