सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की संशोधित तिथि जारी कर दी है. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी. साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले इसकी सूचना देनी होगी. प्रवेश पत्र 12 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- पप्पू भैया केवल ट्विट करते हैं
बता दें कि सामान्य अध्ययन का पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. सामान्य अभिरूचि परीक्षण का दूसरा पेपर दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा. प्री-परीक्षा में 3 लाख 44 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.
वहीं आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा में शामिल होने वाला कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के पहले कोरोना संक्रमित हो जाता है तो, उन्हें इसकी जानकारी संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी को देनी होगी. हालांकि वे संबंधित केंद्र अधीक्षक को रिपोर्ट के साथ भी जानकारी दे सकते हैं. उनके लिए जो अलग से व्यवस्था रहेगी, वहां जाकर वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: कमलनाथ पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, कांग्रेस ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात…
गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे आगे बढ़कर 20 जून की तिथि निर्धारित की गई थी. बाद में इसे भी आगे बढ़ा दिया गया था. प्री-परीक्षा में 3 लाख 44 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. कोरोना के कारण परीक्षा को पहले ही निरस्त करने की मांग उठ रही थी.
इसे भी पढ़ें ः सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हमला, पूर्व मंत्री ने कहा- बीजेपी का सर्वनाश होना तय
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक