राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुई नेमावर हत्याकांड पर सियासत भी शुरु हो गई है. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कांग्रेस और तेज करेगी. इसके लिए जहां एक तरफ प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ 5 जुलाई को नेमावार जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों ने भी मामले में सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कमलनाथ 5 जुलाई नेमावर जाकर सुबह 11 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. कमलनाथ ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की भी मांग की है. वहीं कांग्रेस विधायक कुणा चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपराधी निकल रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि जिन्हें सरकार चलाने का काम करना चाहिए वो सर्कस चला रहे हैं. प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हमला, पूर्व मंत्री ने कहा- बीजेपी का सर्वनाश होना तय

नेमावर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार की व्यवस्था ही अत्याचारी है. मध्य प्रदेश शर्मसार हो रहा है. प्रदेश में बेटियों पर अत्याचार हो रहा हो रहा है, और सरकार बेटियों के सम्मान का स्वांग रचती है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रासे जमाने के बयान देते हैं, लेकिन बेटियों पर मौन रहते हैं.

इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, रेलवे की MST योजना बहाल करने की मांग

गौरतलब है कि नेमावर में 13 मई की रात मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपने खेत पर अपनी प्रेमिका रूपाली को बुलाकर न सिर्फ उसकी हत्या कर डाली थी, बल्कि उसकी मां, बहन सहित परिवार के पांच लोगों की हत्या कर सबकी लाशों को खेत में 10-12 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था. मामले का खुलासा 48 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थीं. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः नर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी, अब इस संगठन ने दिया समर्थन