चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी बॉम्बे इंदौर में सुपर बाइक्स राइडर्स के लिए बाइकिंग कार्निवल का दो दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें देश के सभी बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में महिला बाइक राइडर्स ने अपने अनुभव को अन्य बाइक राइडर्स के साथ शेयर किया। वहीं इस आयोजन में 10 लाख से लेकर 1 करोड़ से अधिक की बाइक सम्मिलित हुई।
शहर में प्रदेश का पहला सुपर बाइकिंग कार्निवल का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। आयोजक सोहेल पटेल ने बताया कि, बाइक राइडर्स हमेशा से काफी दूरी तय करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा इन बाइक्स पर किस तरह से कई दिनों तक राइड्स की जा सकती है, कितनी सेफ्टी रखना है, बाइक राइडर्स को क्या-क्या समस्याएं आती हैं इन सभी को लेकर यहां पर बारीकी से राइडर से चर्चा की गई है।
अन्य प्रदेशों में जाना पसंद
सुपर बाइक आज युवाओं का शौक बन गया है और इसी कारण से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहला आयोजन प्रदेश का है आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर किया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी कई स्थान ऐसे हैं जहां पर राइडर्स आसानी से बाइक राइड्स कर सकते हैं। लेकिन बाइक राइडर्स लेह लद्दाख और कश्मीर सहित अन्य प्रदेशों में जाना पसंद करते हैं।
बाइक राइडर्स के लिए प्लेटफार्म तैयार
उन्होंने कहा, हमारा इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य है कि प्रदेश में भी बाइक राइडर्स का मूवमेंट बढे़। इसी के लिए आने वाले समय में प्रदेश की सरकार से भी चर्चा कर बाइक राइडर्स के लिए प्लेटफार्म तैयार करेंगे। बता दें कि, इस आयोजन में तमाम ब्रांडेड कंपनियों की सुपर बाइक मौजूद है और इस आयोजन के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक