हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेंद्र हार्डिया ने कोविड सेफ रोड का उद्घाटन किया. इस रोड पर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं इस रोड पर चलने वाले सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का 100 प्रतिशत पालन करेंगे. यह मध्य प्रदेश का पहला कोविड सेफ रोड है, जो इंदौर में बना.
इसे भी पढ़ें ः BJP के इस मंत्री ने कांग्रेस के लिए कह दी इतनी बड़ी बात, बोले – “युवा नहीं कांग्रेस के दलाल बेरोजगार हुए”
दरअसल इंदौर के लैंटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहा के बीच रेसकोर्स रोड को कोविड सेफ रोड यानी कोविड प्रोटोकॉल की मॉडल रोड के तौर पर विकसित किया गया है. इस कोविड सेफ रोड का उदघाटन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी ने किया. इस मार्ग पर स्थित आवासीय क्षेत्र के लोग कोविड प्रोटोकॉल के पालन की शपथ ली है. साथ ही 100 फीसदी वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया है. यहां के लोग भी आसपास के क्षेत्र में जागरूकता का प्रसार करेंगे. वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी कोविड सम्मत व्यवहार का पालन करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः 215 किलोग्राम अवैध चांदी के साथ दो सराफा व्यापारी गिरफ्तार, आगरा से सागर ला रहे थे आरोपी जेवरात
बता दें कि यहां एक वैक्सीनेशन सेंटर खेल प्रशाल में और एक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर, अपोलो स्क्वायर के बगल में संचालित हो रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी एक सेंटर बनाया गया है, जहां वाकिंग वैक्सीनेशन किया जाएग. वहीं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की पहल पर मध्य प्रदेश का पहला को कोविड सेफ रोड इंदौर में बनाया गया है. इस रोड पर वाकिंग वैक्सीनेशन भी किया जाएगा. साथ ही इस कोविड सेफ रोड पर कोविड से बचावों के संदेश पूरे रोड पर लिखे हुए हैं. जिससे लोगों को जागरूक करने में आसानी रहेगी.
इसे भी पढ़ें ः PM मोदी से CM शिवराज ने की मुलाकात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक