कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में मध्य प्रदेश का पहला श्री मां संपूर्ण अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जौरासी मंदिर परिसर में शुक्रवार से मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज हो गया। आज पहले दिन एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे बैंड के साथ निकाली गयी। इस यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।

कलश यात्रा में मंत्री कृष्णा गौर अपने सर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। इस मौके पर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि महालक्ष्मी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल और मध्य प्रदेश को एक बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल मिल गया है। जिसके जरिए धर्म का प्रचार और आस्था का बड़ा केंद्र स्थापित होगा।

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

 ग्वालियर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर जौरासी गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर है। मंदिर ट्रस्ट के द्वारा ही महालक्ष्मी मन्दिर का निर्माण कराया गया है। आज विशाल कलश यात्रा के साथ महालक्ष्मी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े हुए कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। यात्रा में लगभग 20 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई। मंदिर में महालक्ष्मी जी की आठ मूर्तियां होंगी। मुख्य मूर्ति 6 फीट की रहेगी।

इसके अलावा मंदिर में धनलक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, गज लक्ष्मी , शान्तना लक्ष्मी, वीरा लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी, विजयालक्ष्मी देवियों की मूर्ति दो-दो फीट की रहेगी। महालक्ष्मी यंत्र भी बनाया गया है। सभी मूर्तियां जयपुर से बनवाकर लाई गई हैं जिसमें विशेष मार्बल का पत्थर लगाया गया है।

Nyay Yatra से पहले विधायक और निगम कमिश्नर के बीच तू तू मैं मैं, MLA बोले- मेरे से फालतू बात मत करना

 कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है तो उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक बड़ा बूम आया है। बड़ी संख्या पर्यटकों की अयोध्या में पहुंचने लगी है। स्वाभाविक रूप से जब हम धार्मिक स्थलों का विकास करते हैं, उनका निर्माण करते हैं तो बड़ी संख्या में पर्यटक वहां आते हैं और उसके माध्यम से इकोनॉमी को भी बहुत फायदा होता है।

हमारी धार्मिक आस्थाओं को भी भव्यता मिलती है और हम सब मिलकर अपने धार्मिक स्थलों के पुनरुत्थान में सहभागी बनते हैं। ग्वालियर में जो जौरासी स्थित महालक्ष्मी का मंदिर 18 करोड़ की लागत से बना है इससे ग्वालियर और मध्य प्रदेश की इकोनॉमी में बहुत बड़ा परिवर्तन करेगा। यह एक बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल बनेगा।

Lok Sabha Election 2024: चुनाव जीतने के लिए BJP का मिस कॉल अभियान, VD शर्मा ने सुझाव के लिए जारी किया नंबर

 गौरतलब है कि आगामी 7 मार्च को जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित मध्य प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मंदिर के बाद ग्वालियर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही ग्वालियर का एक बड़ा वास्तुदोष भी खत्म हो जाएगा।

आंख में मिर्च डालकर लूट की कहानी निकली झूठी, जुए में पैसे हारने पर फरियादी ने पत्नी संग मिलकर रची थी कहानी, दोनों गिरफ्तार

आगे के कार्यक्रम इस तरह रहेंगे जारी….

-आज पहले दिन 1 मार्च को प्रायश्चित एवं कलश यात्रा निकाली गयी

-2 मार्च द्वितीय दिवस पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश

-3 मार्च तृतीय दिवस मंडप पूजन बेदी पूजा एवं जलाधिबास

-4 मार्च चतुर्थ दिवस मंडप पूजन,अग्नि स्थापन, अन्नाधिबास, फलाधिबास, वस्त्राधिबास, पुष्पाधिबास वस्त्र,  मिष्ठानाधिबास, प्रसाद वास्तु पूजन

-5 मार्च पंचम दिवस मंडप पूजन, मूर्तिस्पन, प्रसाद स्पन, नगर भ्रमण मूर्ति न्यास एवं सैया धीबास

-6 मार्च मंडप पूजन प्राण प्रतिष्ठा पूर्णआहुति एवं विसर्जन

-7 मार्च को मुख्य कार्यक्रम वेद पाठ लोकार्पण एवं भंडारा होगा ,जिसमें 1 लाख लोगों के प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है।  

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H