कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग को फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की सौगात मिली है। प्रदेश की चौथी DNA जांच लैब ग्वालियर में शुरू हो गई है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DNA लैब का शुभारंभ किया है। मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और सागर के बाद ग्वालियर में भी अब DNA जांच होगी। ग्वालियर में सालाना औसतन 1200 मामलों में DNA जांच होती है।

Read More: कन्या विवाह सहायता योजना: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हितग्राहियों को बांटे चेक, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हमारे हर काम में अड़ंगा डालते हैं कांग्रेसी

बता दें कि ग्वालियर पहले भोपाल और सागर पर निर्भर था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर ऐलान किया कि
जल्द ही जबलपुर, रीवा और रतलाम में भी DNA लैब शुरू करेंगे। प्रदेश में DNA लैब के लिए वैज्ञानिक लैब अधिकारी और तकनीशियन के 122 पदों पर भर्ती होगी। पीड़ितों को न्याय दिलाने में DNA लैब अहम होगी। अपराधियों तक पहुंचने, सजा दिलाने में DNA लैब कारगर होगी।

MP Police Promotion: 231 ASI पदोन्नत होकर बने SI, IPS विनायक शर्मा को रेल SP के साथ छिंदवाड़ा एसपी का अतिरिक्त प्रभार, देंखे सूची

MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus