कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विलेन का लीड रोल कर रहे मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले सौरभ गुर्जर ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। यह संदेश उन लोगों के लिए है जो इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। सौरभ ने लोगों से एक बार जरूर फिल्म देखने की अपील की है।

अभिनेता सौरभ गुर्जर ने 1 मिनट 38 सेकंड के वीडियो के जरिए ब्रह्मास्त्र फिल्म का विरोध करने वाले लोगों से अपने दिल की बात कही है। अभिनेता सौरभ का कहना है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके लिए कहना चाहूंगा कि विरोध करना आपका अधिकार हैं, यदि अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ा कोई विषय है तो उसका विरोध करने का भी लोगों को अधिकार है, लेकिन मेरा उन सभी लोगों से यह भी निवेदन है कि पहले वह एक बार फिल्म जरूर देखें। फिल्म को देखने के बाद यदि उन्हें लगता है कि इस फिल्म का विरोध करना चाहिए तो जरूर विरोध करें। लेकिन फिल्म को बिना देखे उसका विरोध करना यह गलत है।

अभिनेता सौरभ का यह भी कहना है कि यदि किसी व्यक्ति विशेष से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं तो उस व्यक्ति के कारण दो हजार से ज्यादा लोगों की वह टीम को (जिसने दिन रात मेहनत करके इस फिल्म को तैयार किया है) हम सजा नहीं दे सकते हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि एक बार फिल्म जरूर देखें।

फिल्म ब्रह्मास्त्र का महाविलेन सौरभ गुर्जर

फिल्म ब्रम्हास्त्र का मेन विलन सौरभ गुर्जर हैं। महानायक अमिताभ और रणवीर कपूर जैसे स्टार के साथ सौरभ ने ब्रम्हास्त्र में लीड विलन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सौरभ के किरदार को लेकर ग्वालियर चंबल में जबरदस्त उत्साह है।

एक्टिंग के साथ रेसलिंग भी करते हैं सौरभ

सौरभ बचपन से WWE का पहलवान बनना चाहते थे। अपना सपना पूरा करने लिए 14 साल पहले सौरभ ने मायानगरी मुंबई का रुख किया, जहां बेहतरीन बॉडी होने के चलते सौरभ को रियलिटी शो और TV सीरियल में रोल मिल गए। इस दौरान 2017 में सौरभ को ब्रह्मास्त्र फिल्म में रोल ऑफर हुआ। फ़िल्म करीब पांच साल में बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सौरभ WWE (World Wrestling Entertainment) का रेसलर बने है। सौरभ इन दिनों USA में WWE में खेल रहे हैं।

डबरा के रहने वाले हैं सौरभ

बतादें कि 37 साल के सौरभ गुर्जर ग्वालियर जिले के डबरा शहर के रहने वाले हैं। सौरभ की स्कूली पढ़ाई डबरा में हुई है। वहीं कॉलेज की पढ़ाई ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से की है। सौरभ कॉलेज लाइफ में किक बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियन रहे हैं। सौरभ बचपन से WWE रेसलिंग का दीवाना थे, वो खुद एक रेसलर बनना चाहते थे, लिहाज़ा अपने सपने को पूरा करने सौरभ माया नगरी मुंबई चले गए। मुंबई में WWE के लिए अपना फीज़ीक बनाने लगे।

महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके हैं सौरभ

सौरभ के विशालकाय शरीर को देखते हुए रियलिटी शो में उन्हें मौका मिला। यहां से उनको सीरियल में काम करने का मौका मिला। साल 2013-14 में सौरभ ने महाभारत में भीम का किरदार निभाया। तो 2016-17 में संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण का रोल किया। WWE में सिलेक्शन होने के बाद सौरभ को सुपर हीरो पर आधारित हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेन विलन का रोल मिला। ब्रह्मास्त्र में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही सौरभ विलन के रुप में काम किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus