धर्मेंद्र यादव, सीहोर। भारतीय नौसेना की हाल ही में गठित विंग INAS 325 एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए एक (LOGO) लोगो (ट्रेड मार्क) की आवश्यकता थी। जिसके लिए विंग ने एक लोगो की डिजाइन की मांग की। इस लोगो को बनाने के लिए देश के कई नागरिकों ने डिजाइन भेजी, जिसमें नगर के एक युवा अचल साहू भी शामिल था।

अचल साहू द्वारा बनाया गया लोगो विंग को पसंद आया। कुछ सुझाव के साथ विंग ने अंत में अचल के डिजाइन किए लोगो को स्वीकृति दे दी। अब उनके डिजाइन किए लोगो के भारतीय नौसेना की विंग INAS 325 के जवान और अधिकारी अपनी वर्दी सहित कैप पर लगाकर पहनेंगे।

जब विंग कमांडर का स्वीकृति पत्र के साथ एक कैप मिली और अचल को पता चला कि उसके डिजाइन किए लोगो को भारतीय नौसेना की विंग ने अपनाने का निर्णय लिया है तो उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि नौसेना विंग ने अचल साहू को इस डिजाइन के लिए पारिश्रमिक देने की भी पेशकश की थी, पर उसने इंकार कर दिया। बदले में स्वीकृति पत्र और कैप ली, जिस पर उसके बनाया लोगो था।

MP में लव जिहाद: असलम ने संजय बनकर युवती से मंदिर में की शादी, फिर धर्म परिवर्तन के लिए बनाने लगा दबाव, मना करने पर जान से मारने की दी धमकी, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus