चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) अब स्क्रीन पर अलग-अलग अवतारों को आजमा रहे हैं. हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘Lover Boy’ का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें धोनी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एमएस धोनी को ‘Lover Boy’ के रूप में देखा जा सकता है.

वीडियो में धोनी ने बोला रोमांटिक डायलॉग
बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) को रोमांटिक अवतार में दिखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत ‘पहली बार, एमएस धोनी रोमांटिक अवतार में,’ संदेश से होती है. इसके बाद धोनी धीरे से कहते हैं, ‘तुम जो साथ चलती हो, हर सफर खूबसूरत बनती हो.’ क्लिप अचानक खत्म हो गई, जिससे माही के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कैप्शन में लिखा था, ‘थ्रिएटिकल ढोल, कृपया! पेश है एमएस धोनी- हमारे सबसे नए प्रेमी! लेकिन रुकिए, माही का अपनी बाइक के प्रति प्यार नया नहीं है. और अब, गल्फ प्राइड और पुनीत की शानदार कहानी की बदौलत, दुनिया को आखिरकार इस ब्लॉकबस्टर प्रेम प्रसंग के लिए पहली पंक्ति में जगह मिल गई है! शुद्ध सिनेमाई जादू.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
आईपीएल में रचा इतिहास
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में विकेट के पीछे से 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र की गेंद पर आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया. धोनी की आईपीएल में यह 46वीं स्टंपिंग रही. उन्होंने इसी मैच में पंत का कैच भी लपका और 200 का ये आकंड़ा छू लिया. धोनी आईपीएल में अब तक 154 कैच पकड़ चुके है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक