IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस मुकाबले के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपने के पीछे की वजह का खुलासा किया। साथ ही, उन्होंने पर्दे के पीछे से फैसले लेने की अटकलों को खारिज कर दिया।

क्या थी गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने के पीछे की वजह ?

CSK की कप्तानी छोड़ने को लेकर धोनी ने कहा, “ऋतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वे शांत और धैर्यवान हैं। यही वजह थी कि हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना।”

धोनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी भूमिका अब सलाहकार की होगी, लेकिन सभी अहम फैसले गायकवाड़ ही लेंगे। उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले ले रहा था। लेकिन सच तो यह है कि 99% फैसले वही कर रहे थे। जब टूर्नामेंट शुरू होने वाला था, तो मैंने गायकवाड़ से कहा कि अगर मैं कोई सलाह दूं, तो उसे मानना या न मानना उनकी मर्जी होगी। मैं जितना संभव हो, दूर रहने की कोशिश करूंगा।”

अपनी बल्लेबाजी पर धोनी का बयान

धोनी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब वह खुलकर खेलने और जोखिम लेने के लिए तैयार हैं। “आज के बल्लेबाज स्मार्ट हो गए हैं। वे तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्कूप, स्वीप और अन्य नए शॉट खेल रहे हैं। मैं भी खुद को हालात के मुताबिक ढालने की कोशिश करूंगा ताकि इस लीग में बने रह सकूं,”।

CSK के लिए नया दौर!

गायकवाड़ की कप्तानी में CSK का यह सीजन कैसा जाता है, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, धोनी ने साफ कर दिया है कि वह टीम के लिए बैकअप सपोर्ट रहेंगे, लेकिन सभी अहम फैसले नए कप्तान ही लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ धोनी की विरासत को कैसे आगे बढ़ाते हैं और CSK को एक और ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H