MSSC Scheme Interest: ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ (MSSC) योजना में निवेश करने के लिए अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही यह खास निवेश योजना 1 अप्रैल 2025 से बंद होने जा रही है. 31 मार्च 2025 के बाद इस योजना में निवेश संभव नहीं होगा.

1 फरवरी 2023 को पेश बजट में सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी. इसे 1 अप्रैल 2023 से दो साल के लिए लागू किया गया था, यानी 31 मार्च 2025 को इसकी अवधि पूरी हो रही है. अब तक, सरकार ने इस योजना के विस्तार को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

Also Read This: Bank Strike Alert: 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, जानिए क्या है स्ट्राइक की वजह…

MSSC Scheme Interest
MSSC Scheme Interest

इस योजना में 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है (MSSC Scheme Interest)

इस योजना के तहत 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. निवेश की अवधि 2 साल की होती है.

2 साल से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे (MSSC Scheme Interest)

विशेष परिस्थितियों में इस खाते को 2 साल से पहले भी बंद किया जा सकता है, लेकिन कम से कम 6 महीने पूरे होने चाहिए. ऐसा करने पर 7.5% की जगह 5.5% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, आप 1 साल बाद जमा राशि का 40% तक निकाल सकते हैं.

Also Read This: रॉकेट बन सकते है Power Mech Projects Ltd के शेयर… हुई 579 करोड़ की बड़ी डील, 5 साल में दिए 1056% का रिटर्न

बालिका (Girl Child) के नाम पर भी किया जा सकता है निवेश (MSSC Scheme Interest)

इस योजना के तहत कोई भी महिला अपने नाम से खाता खोल सकती है. इसके अलावा, माता-पिता या अभिभावक अपनी नाबालिग बेटी के नाम पर भी ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ में निवेश कर सकते हैं.

कहां और कैसे खोल सकते हैं खाता? (MSSC Scheme Interest)

आप देशभर के पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंकों में MSSC खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और KYC दस्तावेज जमा करने होंगे.

अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो 31 मार्च 2025 से पहले जल्द से जल्द खाता खुलवा लें.

Also Read This: UPI New Rules Update: इन नंबरों पर नहीं चलेगा UPI, Pull Transaction फीचर भी होगा बंद, जानिए क्यों लिया जा रहा फैसला…