MUDA Scam Case: मैसूर भूमि घोटाले से संबंधित MUDA मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है. उन्हें 6 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री की पत्नी, पार्वती बीएम, से 25 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, और वह भी इस मामले में आरोपी हैं.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की, “हां, मैसूर लोकायुक्त ने MUDA के संबंध में नोटिस जारी किया है. मैं 6 नवंबर को मैसूर लोकायुक्त के पास जाऊंगा.”
बीजेपी ने MUDA Scam Case को लेकर सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, उन्होंने बार-बार कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं, उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए.
सिद्धारमैया की पत्नी, पार्वती, ने सभी 14 साइट्स को MUDA को सौंपने की जानकारी दी है, जो इस मामले में उनकी भूमिका को दर्शाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें