दिल्ली. भारतीय रेल एक के बाद एक कई प्रयोग इन दिनों करने में लगी है. कहीं निजी हाथों को देकर ट्रेन चलाई जा रही है तो कहीं बुलेट ट्रेन चलाने की तैय्यारी हो रही है. अब रेलवे ने एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है.

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब आपको भारतीय ट्रेनों के शौचालय में मिलने वाला ऐतिहासिक ‘मग्गा’ नहीं मिलेगा. ट्रेनों के शौचालय से ‘मग्गा’ गायब हो जाएगा क्योंकि रेलवे शौचालय में जंजीर से बंधे मग यानि कि पानी के डिब्बे की जगह वेस्टर्न शौचालय में लगने वाले हैंड शॉवर लगा रहा है.

रेलवे जल्द ही ये शॉवर ट्रेनों के कोच में लगाएगा. ज्यादातर ट्रेनों के कोचों में बायो टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तीन से चार महीने में ये काम पूरा कर लिया जाएगा.