नई दिल्ली। दिल्ली का जगप्रसिद्ध मुगलकालीन चांदनी चौक का स्वरूप बदल गया है. बीते दो सालों से करीब 1.3 किमी लंबे चांदनी चौक की सड़क को नया कलेवर देने का चल रहा काम अब अंजाम तक पहुंच चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 सितंबर को नए रंग-रूप वाले चांदनी चौक का उद्घाटन करेंगे.

एसआरडीसी के मेंबर और चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव के अनुसार, पूरे स्ट्रेच में काम लगभग पूरा हो चुका है. गुरुवार को इस संबंध में सभी विभागों की एक मीटिंग भी बुलाई गई थी, जिसमें 12 सितंबर को रीडेलवपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धाटन करेंगे. 1 सितंबर से 1300 मीटर स्ट्रेच में रिक्शे भी चलाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि आरएफआईडी युक्त नए डिजाइन के रिक्शे चांदनी चौक रोड पर आने में अभी और कुछ वक्त लगेगा, क्योंकि रिक्शे का डिजाइन एमसीडी आईआईटी के इंजीनियरों से करा रही है. डिजाइन अभी फाइनल नहीं हुआ है. रिक्शों के अलावा गोल्फ कार्ट भी चांदनी चौक रोड पर नजर आएंगे. जो कंपनियां गोल्फ कार्ट चलाने की इच्छुक हैं, उनसे संविदा मंगाई गई हैं. चांदनी चौक रोड पर गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बैन होगी.

बता दें कि 1300 मीटर लंबे चांदनी चौक रोड को पेडिस्ट्रियन बनाने, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और सजावटी फूल-पौधे व स्ट्रीट लाइटों पर करीब 65 करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च किया गया है. चांदनी चौक रोड के पूरे स्ट्रेच की निगरानी के लिए इसे चार भागों में बांटा गया है. लाल जैन मंदिर से लेकर गुरुद्वारा शीशगंज तक 45 सीसीटीवी कैमरे रोड के दोनों तरफ लगाए गए हैं. इसी तरह से गुरुद्वारा शीशगंज से लेकर टाउन हाल तक 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस स्ट्रेच में 67 स्ट्रीट पोल्स हैं.

इसी तरह टाउन हाल से लेकर बल्लीमरान तक रोड के दोनों तरफ 34 सीसीटीवी कैमरे और 40 स्ट्रीट लाइट्स हैं. बल्लीमरान से फतेहपुरी मस्जिद तक 28 कैमरे और 32 स्ट्रीट लाइट पोल्स हैं. कुल मिलाकर लाल किला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक रोड के दोनों तरफ 131 सीसीटीवी कैमरे और 211 स्ट्रीट लाइट पोल्स लगाए गए हैं. इसके अलावा सड़क के सौंदर्य को चार चांद लगाने के लिए बीच-बीच में बड़े-बड़े पौधे भी लगाए गए हैं.