आगर-मालवा, मनीष मारू। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में बिना अनुमति मोहर्रम का जुलूस निकालने पर 12 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। कोतवाली पुलिस ने आदेश के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज किया है।

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ के बाद किसानों पर कालाबाजारी की मार, यूरिया 83 और डीएपी खाद 50 रुपए महंगा खरीदने को मजबूर

दरअसल मंगलवार 17 अगस्त की रात्रि को बिना अनुमति के जमीदार पुरा में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जबकि कोरोना महामारी के चलते जिले में 50 से अधिक लोगों के जमाव पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 12 नामजद व 300 अज्ञात लोगों के विरूद्ध बुधवार को धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढे़ं : लोकायुक्त की कार्रवाई : पीएम आवास के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार