लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से 3 दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) का शुभारंभ हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस समिट में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए. इसी कड़ी में देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अगले चार वर्षों में 5G सेवाएं शुरू करने, खुदरा और नए ऊर्जा कारोबार समेत दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है.
समिट में मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में उन्होंने कहा कि उनके समूह की टेलीकाम शाखा Jio दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य में 5G सेवाएं शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, तेल-से-दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और राज्य में जैव-ऊर्जा व्यवसाय शुरू करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार का सृजन होगा.
गांवों में बनेंगे JIO school
रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. जो कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की है. साथ ही राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल (JIO school) और जियो-एआई-डॉक्टर (JIO AI doctor) की भी घोषणा की है.
मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5G रोलआउट करने की बात भी कही. मुकेश अंबानी ने कहा कि “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है, हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक