नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की सर्विसेस से परेशान अब उपभोक्ता धीरे-धीरे उनसे दूर होते जा रहे है. इस बात की पुष्टि टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों से होती है.
आंकड़ों के मुताबिक बीएसएनएल और जियो का साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों ने छोड़ा है. जबकि एयरटेल को नए कस्टमर मिले है. आंकड़ों के मुताबिक 31 जनवरी 2020 तक भारत में 19.08 मिलियन (1 करोड़, 90 लाख) वायर्ड ब्रॉडबैंड यूजर थे. जबकि दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच भारत में 0.27 पर्सेंट की गिरावट ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में आई. वहीं ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि बीएसएनएल और रिलायंस जियो ने जनवरी में ग्राहक खोए हैं वहीं भारती एयरटेल और एसीटी ब्रॉडब्रैंड, हथवे केबल और डेटाकॉम नए ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहे.
जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे, बनी दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस Jio नंबर 5 पर
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 8.23 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ BSNL अब भी देश का नंबर 1 वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बना हुआ है. दूसरे नंबर पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एयरटेल है, 31 जनवरी 2020 तक Atria Convergence के पास 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे, हैथवे केबल 0.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ चौथे नंबर पर रहा. वहीं 5 वें स्थान पर 0.84 मिलियन सबस्क्राइबर के साथ रिलायंस जियो है.