मुंबई। मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने हॉलीवुड की जाने-माने प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc.) के साथ एक्सक्लूसिव डील ही है. इससे Jio Cinema ऐप पर जल्द ही गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर, सक्सेशन और डिस्कवरी जैसे मूवी और शोज देख सकेंगे. इसके लिए इस डील के बाद जियो सिनेमा अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार को सीधी टक्कर देगा.

Jio के जरिए देश के मोबाइल जगत में क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी अबकी बार OTT प्लेटफार्म पर धमाका मचाने जा रहे हैं. इस कड़ी में वायकॉम 18 और वार्नर ब्रदर्स के बीच डील हुई है. इसके साथ ही वार्नर ब्रदर्स की फिल्में और शो को देखने के लिए आपको इंतजार नहीं करना होगा, जियो सिनेमा पर अमेरिका के साथ ही फिल्में और शो के प्रीमियर होंगे. इससे पहले वार्नर ब्रदर्स और HBO के कंटेंट को स्ट्रीम के अधिकार डिज्नी के पास थे. यह पार्टनरशिप 31 मार्च 23 को खत्म हो गई. इस कारण भारतीय दर्शक HBO के गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे शोज स्ट्रीम नहीं कर पा रहे थे. वार्नर ब्रदर्स HBO की पैरेंट कंपनी है.

वायकॉम 18 में सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड और इंटरनेशनल बिजनेस के हेड फरजाद पालिया ने कहा कि ‘जियो सिनेमा लाइव स्पोर्ट्स के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. अब हम जियो सिनेमा को एंटरटेनमेंट का सबसे मैंगनेटिक डेस्टिनेशन बनाने के मिशन पर हैं.’

बता दें कि इस बार 4K क्वालिटी में IPL की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है. जियो सिनेमा IPL 2023 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है. इससे पहले तक IPL डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जाता था. ऐसे में इसे देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. अभी जियो सिनेमा पर कुछ भी देखने के लिए आपको कोई फीस नहीं चुकानी होती.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –