रायपुर। ग्रेट खली मेगा शो का आयोजन बुढापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन दिलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली को देखने,सुनने भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में फोटो, सेल्फी लेने की होड़ लग गयी.

द ग्रेट खली रविवार की सुबह हैदराबाद से रायपुर पहुंचे. यहा से वे सीधे बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचे. जहां बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ फिजिकल चैलेंज छत्तीसगढ़ सहित महिला पुरुष फिटनेस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारम्भ लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत द्वारा किया गया. यह आयोजन छत्तीसगढ़ व रायपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन यूनाइटेड हेल्थ क्लब के सयुक्त तत्वाधान में किया गया. जिसका मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

वही 10 बार के मिस्टर इंडिया व ओलम्पिक रजत विजेता मुंबई के सुहास खामकर ने म्यूजिक रिदम के साथ शरीर सौष्ठव का विशेष प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को अपने बॉडी कट्स से अचंभित कर दिया.

विभिन्न वजन वर्ग के आधार पर हुए स्पर्धा में मिस्टर छत्तीसगढ़ का ख़िताब कोरबा के मुकेश गुप्ता के नाम रहा. जबकि मिस छत्तीसगढ़ का ख़िताब बालोद की सुनीता विश्वकर्मा के नाम रहा. इस प्रकार विकलांगो के लिए फिजिकल चैलेंज स्पर्धा भिलाई के अश्वनी सोनवानी विजेता रहे. स्पोर्ट्स फिजिक्स मेल के विजेता भिलाई के अनमोल शुक्ला तथा वीमेन की सुनीता विश्वकर्मा रही.

विजयी प्रतियोगियों को ख़िताब द ग्रेट खली, महापौर प्रमोद दुबे एवं छत्तीसगढ़ कृषि एवं बीज विकास निगमए संचालक हरि वल्लभ अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक संजय शर्मा द्वारा प्रदान किया गया.