रायपुर-  नया रायपुर में बसाहट में तेजी लाने में नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे और रूके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश बंसल ने आज नया रायपुर में जारी निर्माण और विकास कार्यों से जुड़े बिल्डरों, स्कूल,अस्पताल, हॉटल समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर उनके कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संस्थानों को आ रही दिक्कतों की जानकारी ली. बंसल ने एनआरडीए के अधिकारियों को इन प्रतिष्ठानों को आने वाली तकनीकी दिक्कतों के समाधान के लिए समन्वय कर समय सीमा में काम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

पर्यावास भवन में आयोजित बैठक में बंसल ने नया रायपुर में बसाहट में तेजी लाने में अन्य संस्थानों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा भवन अनुज्ञा, कार्य स्थल तक पानी और बिजली की अनुपलब्धता जैसी समयस्याओं से सीईओ को अवगत कराया गया. इस पर उन्होंने एनआरडीए के संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से समन्वय करने के निर्देश दिए. बंसल ने बताया कि आवास मंत्री राजेश मूणत द्वारा बसाहट में तेजी लाने के हर संभव उपाया करने के निर्देश दिए गए हैं . उनकी मंशा अनुरूप इसमें सभी संबंधित पक्षों के सहयोग के साथ नया रायपुर में तेजी से बसाहट लाने का काम किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बसाहट में तेजी लाने के उपायों के तहत नया रायपुर में केन्द्रीय विद्यालय को भूमि आवंटन, गोकुल नगर के विकास, आटोमोबाईल शोरूम एवं सर्विस सेंटर के लिए भूखण्ड आवंटन के साथ  धार्मिक,आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को रियायती भूखण्ड देने का फैसला किया गया है. बैठक में वेदांता कैंसर अस्पताल के प्रतिनिधियों द्वारा आगामी वर्ष की शुरूआत में प्रारंभ किए जाने का विश्वास दिलाया गया. वहीं बिल्डरों द्वारा अपनी परियोजनाओं समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में वेदांता कैंसर अस्पताल, सरोज मल्टि स्पेशलिटी अस्पताल, डीएव्ही स्कूल, मेफेयर रिसार्ट, पार्थिवी ग्रुप, अविनाश बिल्डर, जीटी होम्स , आरती बिल्डकान समेत अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा एनआरडीए के महाप्रबंधक एम डी कावरे, मुख्य अभियंता सलिल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.