मुजफ्फरपुर। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सीट बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। सहनी ने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत

मंगलवार को मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सहनी ने दावा किया कि इस बार बिहार में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों और पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार को खत्म कर उन्हें न्याय दिलाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।

सरकार बनाना प्राथमिकता

मुकेश सहनी ने कहा कि हर दल चाहता है कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन यह भी सभी को पता है कि बिहार में केवल 243 सीटें हैं। ऐसे में महागठबंधन के लिए असल प्राथमिकता सरकार बनाना है, न कि सीटों को लेकर खींचतान। उन्होंने जोर देकर कहा कि VIP हमेशा जनता के सुख-दुख में खड़ी रही है और आगे भी 365 दिन लोगों के बीच काम करती रहेगी।

साहेबगंज सीट से VIP की दावेदारी

साहेबगंज विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए सहनी ने कहा कि 2020 के चुनाव में उनकी पार्टी यहां से विजयी हुई थी और इस बार भी VIP यहीं से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने उन नेताओं पर सीधा निशाना साधा जिन्होंने पार्टी छोड़कर अलग रास्ता चुना।

धोखा देने वालों को मिलेगा सबक

सहनी ने कहा कि जो लोग पार्टी से गद्दारी कर गए, उन्हें इस बार जनता सबक सिखाएगी। कार्यकर्ता और समाज एकजुट हैं और ऐसे नेताओं को जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार VIP की जीत तय है और बिहार की सत्ता में महागठबंधन की वापसी होगी।