इमरान खान, खंडवा. बीजेपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे. नकवी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के कार्यों और प्रगति की समीक्षा करने के लिए नकवी मंगलवार को दौरे पर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना के सवाल पर कांग्रेस को जमकर घेरा.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस चुनावों के समय इसी तरह की राजनीति करती है. बीजेपी सभी वर्गों को साथ में लेकर चलती है और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखती है. वहीं हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. पहले वह छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें, उसके बाद बात करें.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में मौजूदा विधायक को लेकर विरोधः पूर्व सांसद मेघराज ने टिकट बदलने की मांग की, ट्विटर पर रखी अपनी बात

नकवी ने बताया कि आगामी चुनावों को लेकर हमारी पार्टी में अलग-अलग क्षेत्र में पार्टी के अलग-अलग कार्यकर्ताओं को भेजा है. पार्टी ने मुझे खंडवा जिले की जिम्मेदारी दी है. जिसमें मैं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिल करके पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा. मध्य प्रदेश में कमल खिलाने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें: MP में एक और IAS अधिकारी ने मांगा वीआरएस, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे हैं कयास

आरक्षण को लेकर नकवी ने कहा कि देश की पीड़ित, शोषित तथा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए हमारी सरकार हमेशा सजग रहती है और संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग को पूर्णरूपेण मिले यह सुनिश्चित किया है. भारतीय जनता पार्टी और हमारी सरकारों ने आमजन के हित में योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास. उन्होंने कहा कि हमने कभी योजना बनाने में भेदभाव नहीं किया है. कोई-कोई कंजूसी नहीं की. इसलिए लोगों से भी लोगों को भी यह समझना होगा कि वह वोट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus