मऊ. बाराबंकी पुलिस ने बाहुबली से नेता बने मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस केस में मऊ की डॉक्टर अलका राय और शेषनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ जारी है. सोमवार को मऊ पुलिस ने शेषनाथ राय को अपने कस्टडी में लिया था, जबकि अलका राय को नजरबंद रखा गया था. मंगलवार तड़के चार बजे डॉक्टर अलका राय को भी गिरफ्तार कर लिया.

बाराबंकी पुलिस ने एम्बुलेंस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 12 अन्य के खिलााफ केस दर्ज करने के बाद सोमवार को दोपहर हलधरपुर थाना पुलिस उनके आवास पर पहुंची और अस्पताल के निदेशक शेषनाथ राय और अलका राय को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दोनों से इनसे पूछताछ कर रही है. मंगलवार की सुबह अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को बाराबंकी पुलिस ने सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ बाराबंकी ले गई. हाल ही में एम्बुलेंस मामले में 8 महीने तक जेल की हवा खाने के बाद महिला रोग विशेषज्ञ अलका राय रिहा हुई थी.

इसे भी पढ़ें – कोर्ट की सुनवाई के बाद मुख्तार अंसारी को वापस भेजा गया बांदा जेल

खुद की गिरफ्तारी के बाद अलका राय ने कहा कि मुझे बाराबंकी पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है. एंबुलेंस के मामले में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा उनके ऊपर दर्ज किया गया है. बता दें कि पंजाब के रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने का पूरा मामला सामने आया था. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुख़्तार अंसारी समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है.