बाराबंकी। बांदा जेल में बंद माफिया डॉन बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान टेलीविजन और फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध कराए जाने की मांग की. अदालत ने मुख्तार अंसारी की बातों को सुनने के साथ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया. अगली पेशी 12 जुलाई को रखी गई है.
मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीजीएम कोर्ट में पेशी की गई. उनके वकील रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि जेल में अच्छी तरह से रहने के लिए उनके मुव्वकिल मुख्तार अंसारी को टेलीविजन व फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध कराया जाए. जेल के नियमों में है कि इन्हें उपलब्ध कराया जाना शामिल है. पेशी के दौरान जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपने वकील से विधिवत बात की, इसके बाद वकील रणधीर सिंह सुमन ने उनकी तमाम बातों को सीजेएम कोर्ट में रखा.
इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने आज अंतिम दिन…
वहीं एम्बुलेंस प्रकरण में बाराबंकी जेल में बंद आरोपी आंनद यादव की जमानत याचिका सीजेएम कोर्ट ने खारिज करते हुए जेल में ही रखने का आदेश दे दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक