हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आज खरगोन जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) के तहत मिलने वाला सामान की जगह 50 हजार रुपए का चेक देने का ऐलान किया है. अब सामान की जगह कैश दिया जाएगा. इसके साथ ही बुजुर्गों को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन (pension) दी जाएगी. अभी 600 रूपये पेंशन मिल रहा है.
दरअसल मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज शुक्रवार को खरगोन जिले बिस्टान के आंगनबाड़ी में लाड़ली बहना सहित पैसा एक्ट जागरुकता की सभा में पहुंचे थे, जहां मंच से बहनों के साथ भांजियों के लिए भी बड़ी घोषणा की. लाडली बहनों के लिए जहां एक हजार रुपए बैंक खातों में डालने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है, तो वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि में भी बदलाव करते हुए भांजियों को गृहस्थी सामग्री के बजाय नगद राशि का चेक दिया जाएगा. जिससे वे खुद अपनी पसंद की सामग्री खरीद सकेगी.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कई जगह घटिया सामग्री देने की और योजना में गड़बड़ी करने शिकायतें सामने आती थी. वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आदिवासी वोटरों के साथ ही महिलाओं को साधने में लगे रहे. इस दौरान खरगोन जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंच पर मौजूद रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक