शब्बीर अहमद,भोपाल।  मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त लेते हुए जीत का कमल खिला दिया है। इस जीत के पीछे तमाम वजहों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) की लाडली बहन योजना(Ladli Behna Yojana) को ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। जिसे उन्होंने चुनाव से ठीक पहले पेश किया था। वहीं योजना को सफलतापूर्वक हितग्राहियों तक पहुंचने वाले अधिकारियों का आज सीएम शिवराज सम्मान करेंगे।

MP Road Accident: बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत में लाडली बहना योजना का कमाल रहा है। सीएम शिवराज की बहनों ने उनका साथ दे कर एक हर फिर सत्ता में बीजेपी को ले आई है। इसी को लेकर आज लाडली बहन योजना को सफलतापूर्वक हितग्राहियों तक पहुंचने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री शिवराज प्रशस्ति पत्र वितरण करेंगे।

दिग्विजय सिंह ने EVM पर फिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- चिप वाली मशीन को किया जा सकता है हैक

बतादें कि, प्रदेश में से सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने साल 2023 की शुरुआत में ही 28 जनवरी को महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन, उनपर आश्रित बच्चों के पालन पोषण और परिवार में महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ की घोषणा की थी और 15 मार्च को इसे लॉन्च किया गया था। लाडली बहन योजना में एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल रहा है। हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के सीधे खाते में 1250 रुपए आते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus