रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाथ में नगद के अलावा अचल संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल से आगे हैं, वहीं चल संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी उनसे आगे हैं. इस बात का खुलासा भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन पत्र के साथ जमा किए शपथ पत्र में किया है.
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनकी सकल संपत्ति एक करोड़ आठ लाख 78 हजार 591 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास तीन करोड़ 11 लाख 69 हजार 515 रुपए की चल संपत्ति है. इन संपत्तियों में मुख्यमंत्री के पास एक महिंद्रा अल्ट्रस एसयूवी के अलावा एक ट्रेक्टर शामिल है, जबकि उनकी पत्नी के पास मारुति 800 के अलावा तीन ट्रेक्टर शामिल है. बैंक खातों की बात करें तो मुख्यमंत्री के बैंक खातों में 56 लाख तीन हजार 923 रुपए जमा हैं, तो वहीं मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में एक करोड़ 38 लाख15 हजार 326 रुपए जमा है.
सीएम के पास महज 10 तोला सोना
सोने-चांदी की बात करें तो मुख्यमंत्री के पास महज 10 तोला सोना (जेवरात) है, तो वहीं उनकी पत्नी के पास 40 तोला सोना (जेवरात) और 2 किलो चांदी (जेवरात) है.
भिलाई-3 में 21 एकड़ जमीन
भूपेश बघेल के पास कुल 20 करोड़ 19 लाख 39 हजार 244 रुपए मूल्य की अचल संपत्ति है, इसमें भिलाई-3 स्थित 20.966 एकड़ कृषि भूमि शामिल है. वहीं उनकी पत्नी के पास 8 करोड़ 99 हजार पांच हजार 83 रुपए मूल्य की अचल संपत्ति है, इसमें भिलाई-3 के मानसरोवर आवासीय परिसर स्थित प्लाट भी शामिल है. वहीं वित्तीय संस्थाओं (बैंकों) से लिए गए कर्ज के हिसाब से भूपेश बघेल पर 16 लाख एक हजार दो सौ पांच रुपए बकाया है, वहीं उनकी पत्नी पर 12 लाख 81 हजार 365 रुपए का कर्ज बाकी है.